दिल्ली-NCR में बारिश, कड़ाके की सर्दी के लिए तैयार रहें दिल्लीवाले! अभी और बरसेंगे बादल

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाके में मंगलवार शाम को तेज बारिश देखने को मिली, जिससे तापमान में भारी गिरावट आई है और ठंड में इजाफा हो गया है। लोग ठंड बचने के लिए रूम हीटर का इस्तेमाल करने लगे हैं। सड़कों पर लोग अलाव भी जला रहे है। बारिश और ठं

4 1 5
Read Time5 Minute, 17 Second

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाके में मंगलवार शाम को तेज बारिश देखने को मिली, जिससे तापमान में भारी गिरावट आई है और ठंड में इजाफा हो गया है। लोग ठंड बचने के लिए रूम हीटर का इस्तेमाल करने लगे हैं। सड़कों पर लोग अलाव भी जला रहे है। बारिश और ठंड के चलते रैन बसेरों में रहने वाले लोगों की मुसीबत बढ़ गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली और आसपास के इलाकों में अभी और बारिश होने की संभावना है। हालांकि कल मौसम साफ रहने की संभावना है। लेकिन क्रिसमस के बाद दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश के आसार हैं। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर दिल्ली के मौसम भी दिखाई दे रहा है। बारिश के साथ ही दिल्ली समेत पूरे उत्तर-भारत में शीत लहर भी चलने लगी है।

दिल्ली के इन इलाकों में बरसेंगे बादल

अगले 2 घंटे में दिल्ली के प्रीत विहार, ITO, इंडिया गेट, अक्षरधाम, लोधी रोड, नेहरू स्टेडियम, R K पुरम, डिफेंस कॉलोनी, लाजपत नगर, हौजखास, मालवीय नगर, कालकाजी, महरौली, तुगलकाबाद, छतरपुर इलाके में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं NCR में गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद में भी बारिश के आसार हैं। हरियाणा में सोहाना, होडल और यूपी में मेरठ, मोदीनगर, बरसाना में भी बारिश की संभावना है। राजस्थान के नगर, डीग, लक्ष्मणगढ़ में भी बूंदाबांदी हो सकती है।


कल कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?

कल यानी क्रिसमस वाले दिन मौसम साफ रहेगा। मध्यम से घना कोहरा छाया रह सकता है। क्रिसमम के अगले दिन 26 दिसंबर की रात से फिर से बूंदाबांदी के आसार हैं। 27 दिसंबर को मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रह सकता है। 28 दिसंबर को भी हल्की से मध्यम बारिश होगी। अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहेगा। इसके बाद 29 दिसंबर से मौसम साफ हो जाएगा।

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

राजस्थान: बोरवेल में फंसी चेतना को बचाने का प्लान B भी फेल... अब फिर से अंब्रेला तकनीक का सहारा ले रही रेस्क्यू टीम

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now